दिल्ली

delhi

पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढ़त, पाकिस्तान ने बनाए 378 रन

By

Published : Jan 28, 2021, 2:00 PM IST

निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में 158 रन की बढत बना ली.

Pakistan vs South Africa, 1st Test
Pakistan vs South Africa, 1st Test

कराची: ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह ने 38 रन बनाए और नौमान अली (24) के साथ आखिरी विकेट के लिए 55 रन जोड़े. पाकिस्तानी टीम गुरूवार को पहले घंटे में पहली पारी में 378 रन बनाकर पवेलियन लौटी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिये थे.

डीन एगर 18 और एडेन मार्कराम 16 रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया. शाह ने तेजी से रन बनाए. कैगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए.

रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं. पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में ये आंकड़ा छुआ. उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिए. लुंगी एंगिडि ने 57 रन देकर दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- रबाडा 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें द. अफ्रीकी गेंदबाज बने

इससे पहले पाकिस्तानी पारी के नायक 35 वर्षीय फवाद रहे. उन्होंने 245 गेंदों पर 109 रन बनाए जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद लुंगी एनगिडी (55 रन देकर दो) की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details