लाहौर : श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा पूरी तरह से तय था लेकिन फिर श्रीलंका के प्रंधानमंत्री कार्यालय को उनकी टीम पर संभावित आंतकी हमले की सूचना मिली. इसके बाद, श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उसे पास्तिान दौर के अपनी योजना का पुनर्मूल्यांकन करना होगा.
सीरीज न्यूट्रल वेन्य पर आयोजित नहीं होगी
एक वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान इस स्थिति पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए है, लेकिन सीरीज को किसी न्यूट्रल वेन्य पर आयोजित कराने का सवाल ही पैदा नहीं होता. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीब का ये मानना है कि अगर सीरीज किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जाती है तो पाकिस्तान में दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने की उनकी योजना खतरे में पड़ जाएगी.
विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान में बुलाना मुश्किल