दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsPAK: रविवार को इंग्लैंड पहुंचेगी पाकिस्तानी टीम - इंग्लैंड

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेले जाएंगे जो दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.

ENGvsPAK
ENGvsPAK

By

Published : Jun 27, 2020, 6:33 AM IST

लंदन:पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रविवार को इंग्लैंड पहुंचेगी, जिसमें वो 10 खिलाड़ी नहीं होंगे जिनकी घोषणा पीसीबी द्वारा की गई थी.

बता दें कि इंग्लैंड से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने जिन खिलाड़ियों के नाम दिया था उनमें से 10 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेले जाएंगे जो दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.

पाकिस्तान की टीम

ये दौरा 30 जुलाई से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी दौरे देर से शुरू हो रहे हैं.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी. ईसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के नेतृत्व में इस दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इन 29 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. काफी समय बाद टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की वापसी हुई है.

उन 10 खिलाड़ियों में एक मोहम्मद हफीज भी हैं जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन उन्होंने अलग से अपना टेस्ट करवाया जो बाद में नेगटिव निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details