लाहौर:पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कहा है कि टीम प्रबंधन को इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहतर अनुभव है और इससे उन्हें आगामी सीरीज में मदद मिलेगी.
पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 30 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेंगी. मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली अजहर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा,"जहां तक अनुभव की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि हमें कोई परेशानी है."
उन्होंने कहा,"मिस्बाह भाई, सात साल तक टीम के कप्तान रहे हैं. यूनिस भाई कप्तान भी रहे हैं उन्हें और दुनिया में कहीं भी खेलने का अनुभव है. अनुभवी वकार यूनिस भाई और मुश्ताक अहमद भाई, किसी भी गेंदबाज से कहीं ज्यादा अनुभव है."
कप्तान ने कहा कि कोच मिस्बाह और उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए उनके पास इंग्लैंड में खेलने का बेहतर अनुभव है.
अजहर ने कहा,"हम सबने काफी काउंटी क्रिकेट खेली है, इसलिए हम परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत हैं. मेरा मानना है कि हमारा टीम प्रबंधन, अन्य देशों की टीम प्रबंधन से बेहतर है और हमें उम्मीद है कि आगामी सीरीज के दौरान टीम को इसका फायदा मिलेगा."
आपको बता दें पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने उम्मीद जताई है कि शादाब खान और मोहम्मद रिजवान, कोरोनावायरस से पूरी तरह से ठीक होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे. शादाब और रिजवान, उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका हालिया कोरोनावायरस टेस्ट शनिवार को पॉजिटिव आया है.