कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की सभी टीमों के मालिकों के साथ बैठक कर इस नतीजे पर पहुंचा है कि पीएसएल का मौजूदा सीजन स्थगित कर दिया जाए. आपको बता दें कि ये फैसला बोर्ड खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया है.
ये फैसला सात खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि अब बोर्ड सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गौर करेगा, बोर्ड सभी के लिए पीसीआर टेस्ट, वैक्सीन और पृथकवास का प्रधंब करेगा.