डर्बी: इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए पाकिस्तान ने तैयारी शुरू कर दी है. मेहमान टीम अब आपस में ही इनकोरा कंट्री ग्राउंड पर चार दिवसीय फस्ट क्लास मैच खेलेगी.
शुक्रवार से शुरू होने वाला ये मैच पीसीबी ग्रीन और पीसीबी व्हाइट के बीच खेला जाएगा. पीसीबी की कप्तानी अजहर अली और व्हाइट टीम की कप्तानी सरफराज अहमद करेंगे.
इस अभ्यास मैच के बाद पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पांच अगस्त से पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. सीरीज के बाकी दो टेस्ट 13 और 21 अगस्त से खेले जाएंगे.
पहले दो चार दिवसीय मैच का समापन सोमवार को होगा और इस मैच में खिलाड़ी अपना दमखम लगा देंगे ताकि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके.