नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. सरफराज वनडे क्रिकेट में धोनी के बाद 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. सरफराज ने ये मुकाम कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हासिल किया है.
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने की धोनी की बराबरी, इस खास सूची में हुए शामिल
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. वे 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं.
Sarfaraz Ahmed
धोनी ने विकेटकीपर रहते हुए 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 74 मैचों में हार उनके हिस्से आई है. पांच मैच टाई रहे हैं.
सरफराज ने अभी तक बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं और 20 में उन्हें हार मिली है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:08 PM IST