नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है. टीम पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को 'औसत खिलाड़ियों' को टीम में शामिल करने के लिए फटकार लगाई है.
अख्तर ने ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड औसत खिलाड़ी लाते हैं और उन्हीं के साथ खेलते रहते हैं और वे एक औसत टीम बनाते हैं और औसत काम करते रहेंगे और इस वजह से औसत परिणाम आते रहेंगे.''
उन्होंने कहा, "जब भी पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलेगा, तो वे बेनकाब होंगे. वे स्कूल-स्तरीय क्रिकेट खेल रहे हैं और प्रबंधन ने उन्हें स्कूल-स्तरीय क्रिकेटर्स बना दिया है और अब वे फिर से प्रबंधन बदलने की सोच रहे हैं, लेकिन आप कब बदलेंगे?"