दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पाकिस्तान की टीम स्कूल-स्तरीय क्रिकेट खेल रही है' - पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम 'स्कूल-स्तरीय' क्रिकेट खेल रही है.

former pacer Shoaib Akhtar
former pacer Shoaib Akhtar

By

Published : Jan 5, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है. टीम पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को 'औसत खिलाड़ियों' को टीम में शामिल करने के लिए फटकार लगाई है.

अख्तर ने ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड औसत खिलाड़ी लाते हैं और उन्हीं के साथ खेलते रहते हैं और वे एक औसत टीम बनाते हैं और औसत काम करते रहेंगे और इस वजह से औसत परिणाम आते रहेंगे.''

उन्होंने कहा, "जब भी पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलेगा, तो वे बेनकाब होंगे. वे स्कूल-स्तरीय क्रिकेट खेल रहे हैं और प्रबंधन ने उन्हें स्कूल-स्तरीय क्रिकेटर्स बना दिया है और अब वे फिर से प्रबंधन बदलने की सोच रहे हैं, लेकिन आप कब बदलेंगे?"

कप्तान केन विलियमसन के चौथे दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को अपनी पहली पारी में 362 रन की विशाल बढ़त हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

NZvs PAK: न्यूजीलैंड के विशाल 362 रनों की बढ़त के सामने, पाकिस्तान की खराब शुरूआत

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन बनाकर समाप्त घोषित की. पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 11 ओवरों में एक विकेट पर आठ रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 354 रन की जरूरत है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details