दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर की बढ़ीं मुश्किलें, बॉल टेंपरिंग में फंसे - ball tampering

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. इस मामले पर फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा.

Ahmed Shehzad

By

Published : Nov 1, 2019, 9:10 AM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में उनपर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आपको बता दें कि मध्य पंजाब और सिंध के बीच क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान उन पर ये आरोप लगा है.


इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई है. उन्होंने ट्वीट कर बताया,"सेंट्रल पंजाब के कप्तान अहमद शहजाद पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की है. इसको लेकर फैसला कल सुनाया जाएगा."

पीसीबी मीडिया का ट्वीट
ये कोई पहली बार नहीं है कि जब 27 वर्षीय अहमद इस तरह के मामले में फंसे हों. साल 2018 में बोर्ड ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने की वजह से उनको 10 जुलाई 2018 को चार महीने का बैन लगाया था. 10 जुलाई 2018 को वे डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs BAN : पहले टी-20 मैच को लेकर भड़कीं दीया मिर्जा, लिख डाला सोशल मीडिया पर पोस्ट

आपको बता दें कि हाल में ही उनको ट्रोल किया गया था जब उनको श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में चुना गया. उन्होंने महज 13 रन बनाए और पाकिस्तान 2-0 से सीरीज हार गई थी. शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details