कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में उनपर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आपको बता दें कि मध्य पंजाब और सिंध के बीच क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान उन पर ये आरोप लगा है.
पाकिस्तान के इस क्रिकेटर की बढ़ीं मुश्किलें, बॉल टेंपरिंग में फंसे - ball tampering
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि टीम के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. इस मामले पर फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा.
इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई है. उन्होंने ट्वीट कर बताया,"सेंट्रल पंजाब के कप्तान अहमद शहजाद पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की है. इसको लेकर फैसला कल सुनाया जाएगा."
यह भी पढ़ें- Ind vs BAN : पहले टी-20 मैच को लेकर भड़कीं दीया मिर्जा, लिख डाला सोशल मीडिया पर पोस्ट
आपको बता दें कि हाल में ही उनको ट्रोल किया गया था जब उनको श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में चुना गया. उन्होंने महज 13 रन बनाए और पाकिस्तान 2-0 से सीरीज हार गई थी. शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 मैच खेले हैं.