रावलपिंडी : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर आबिद अली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रावलपिंडी टेस्ट में शतकीय पारी खेली. ये उनका डेब्यू मैच था. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में भी शतक जड़ा था. टेस्ट डेब्यू में भी शतक जड़ कर वे वनडे और टेस्ट, दोनों के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं.
आबिद अली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे-टेस्ट डेब्यू मैच में मचाया धमाल - पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तानी ओपनर आबिद अली पहले परुष बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतकीय पारी खेली. उनसे पहले महिला क्रिकेटर एनिड बेकवेल ने ये कारनामा कर दिखाया था.
आबिद अली
32 वर्षीय आबिद ने दुबई में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में शतक लगाया था. रावलपिंडी टेस्ट में आबिद ने 54.23 की औसत से 201 गेंदों का सामना कर 109 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके जड़े. उनके अलावा बाबर आजम ने भी 79.69 की औसत से 128 गेंदों का सामना कर 102 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 14 लाजबाव चौके मारे थे.
Last Updated : Dec 15, 2019, 7:45 PM IST