दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान टीम को मिली आखिरी चेतावनी -  वसीम खान

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने बताया कि पीसीबी को सूचित किया गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा तीन से चार एसओपी का उल्लंघन किया गया है.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

By

Published : Nov 27, 2020, 3:14 PM IST

क्राइस्टचर्च :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने बताया है कि न्यूजीलैंड सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोविड संबंध नियमों का पालन करने को लेकर आखिरी चेतवानी दे दी है.

सरकार ने यह कदम पाकिस्तान के छह खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया. खान ने बताया कि पीसीबी को सूचित किया गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा तीन से चार एसओपी का उल्लंघन किया गया है.

वसीम खान

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खान ने एक व्हॉट्सएप वॉइस मैसेज टीम के खिलाड़ियों को भेजा है जिसमें कहा है, "मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की है. उन्होंने हमसे कहा है कि तीन-चार प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन हुआ है. उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है इसलिए उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दी है. हम समझते हैं कि यह आपके लिए मुश्किल समय है. आप इंग्लैंड में इस तरह की स्थिति से गुजर चुके हैं."

उन्होंने कहा, "यह आसान नहीं है लेकिन यह देश की इज्जत की बात है. ये 14 दिन आप ध्यान से रहिए, इसके बाद आपके पास स्वतंत्रता रहेगी. उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा दिया है कि अगर एक और उल्लंघन होता है तो वह आप लोगों को वापस भेज देंगे."

एनजेडसी ने गुरुवार को बताया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया है. उसके छह सदस्य कोविड पॉजिटिव भी पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details