हैदराबाद : पूरा क्रिकेट जगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद शोक में है. हिंदुस्तान में लोग तो दुखी है हीं लेकिन पाकिस्तान में भी लोगों ने शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि वे एमएस धोनी की बायोपिक कर सभी क्रिकेट फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के दिलों पर राज करने लगे थे. पाकिस्तान में भी शोएब मलिक, कामरन अकमल के अलावा दानिश कनेरिया और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने भावुक ट्वीट किए.
कामरान अकमल ने लिखा- ये काफी हैरानी भरा है कि इतना युवा इंसान इस तरह आत्महत्या कर ले. कोई नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उनका फैन होने के नाते मैं बहुत दुखी हूं.