दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के कोच ने पीसीबी से की कार्यकाल बढ़ाने की मांग - पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने अपने कोचिंग अनुबंध को दो साल तक बढ़ाने का पीसीबी से अनुरोध किया हैं.

aurther

By

Published : Aug 4, 2019, 10:28 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अपना कार्यकाल बढ़ाने का अनुरोध किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने पीसीबी क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान अपने कोचिंग अनुबंध को दो साल आगे तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.

आर्थर ने इसके साथ ही पीसीबी को उनके सहायक कोच के रूप में एक स्थानीय कोच नियुक्त करने का भी सुझाव दिया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उनके कोच मिकी आर्थर

कोच की इस मांग पर पीसीबी अब सीनियर क्रिकेटरों की सलाह ले रहा है. कई सीनियर क्रिकेटर आर्थर के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि मुश्किल समय में कोच टीम को बाहर निकालने में विफल रहे हैं.

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आर्थर की जगह नए कोच बनाने के भी सुझाव मिल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि पाकिस्तान को एक ऐसा कोच नियुक्त करना चाहिए जो तीनों प्रारूपों में खेल चुका हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details