दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान ने भारत को कम आंकने की गलती की: वकार यूनिस -  वकार यूनिस latest news

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय शीर्षक्रम को सस्ते में निपटा देगा, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे.

Waqar Younis
Waqar Younis

By

Published : Jun 19, 2020, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनिस ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में उनकी राष्ट्रीय टीम ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कम आंकने की गलती की थी, जिसका खामियाजा उन्हें बड़े अंतर से मैच गंवा कर भुगतना पड़ा.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून 2019 को खेले गए इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस प्रणाली से पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी.

भारत बनाम पाकिस्तान

वकार ने कहा कि पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय शीर्षक्रम को सस्ते में निपटा देगा, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का गलत फैसला कर लिया था. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी."

वकार यूनिस

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "भारत के पास शानदार सलामी बल्लेबाज थे. पिच और परिस्थितियों ने भी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया. भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो गया."

भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बनाने दिए.

भारत बनाम पाकिस्तान

वकार ने कहा, "मुझे लगता है टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण फैसला था. उस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़े स्कोर के साथ दबाव बनाना चाहिए था. उस दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और भारत का प्रदर्शन कमाल का था."

वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी, जबकि पाकिस्तान उससे अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details