मैनचेस्टर: अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (69) और कप्तान बाबर आजम (56) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी दूसरे टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को आजम और फखर जमान (36) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 72 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरूआत दी. लंबी होती जा रही इस साझेदारी को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तोड़ा. राशिद ने जमान को टॉम बेंटन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई.
जमान ने 22 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. जमान के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान आजम भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए. आजम ने हफीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. आजम भी राशिद का ही शिकार बने.