दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान में बैन हुआ IPL, तो अब पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ऐसे देख रहे हैं IPL के मैच - PAK fans

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं. इस कायराना हमले के बाद भारत सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के इंडिया में प्रसारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद अब पाकिस्तान सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है

PAk Fans

By

Published : Mar 24, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 4:46 PM IST

हैदराबाद : पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के मैचों को देखने के लिए सोशल मीडिया पर विकल्प तलाश रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते थे.

IPL की ट्रॉफी के साथ टीमों के कप्तान

जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बावजूद पाकिस्तान में ये लीग क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. राजनयिक तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने टीवी पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण और सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों को दिखाने पर रोक लगा दी है.

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘पीएसएल के दौरान जिस तरह भारतीय कंपनियों और सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सलूक किया, हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे यहां आईपीएल दिखाया जाए.

PSL की ट्रॉफी के साथ टीमों के कप्तान


भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेना की कैप पहनकर मैच खेला था जिसके बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से भारत के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था लेकिन आईसीसी ने कहा कि बीसीसीआई ने पहले ही इसकी अनुमति ले ली थी.

Last Updated : Mar 24, 2019, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details