दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना की जंग में 50 लाख रुपये दान करेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर - पीसीबी

पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने के लिए 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दान करने का फैसला किया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 26, 2020, 5:50 PM IST

लाहौर: पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीसीबी इन सभी फंडों को इकट्ठा करेगा और इसे सरकार के कोरोनावायरस फंड में जमा करेगा.

पाकिस्तानी क्रिकेटर

सरकार के आपातकालीन कोष में जाएगी ये राशि

ये दान राष्ट्रीय सरकार के आपातकालीन कोष में दिया जाएगा. क्रिकेटरों के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के स्टाफ भी इसमें अपनी मदद करेंगे. बोर्ड में कर्मचारी से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारी एक दिन का वेतन जबकि महाप्रबंधक या उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने दो दिन का वेतन सरकार को देंगे.

पीसीबी

ये सबसे मुश्किल समय है

पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा " इस मुश्किल समय में पीसीबी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है. ये सबसे मुश्किल समय है और हमारे लोग, सरकार और स्वास्थ्य कर्मी इसका सामना करना कर रहे हैं. पीसीबी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार को अपना सहयोग करना चाहता है."

कोरोना वायरस के कुल 1039 मरीज

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इसके स्थानीय संक्रमण के कारण पहली मौत होने ने चिंता को काफी बढ़ा दिया है. इस बीच, देश में कोरोना वायरस से ग्रस्त रोगियों की संख्या हजार को पार कर गई है.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में बुधवार अपरान्ह तक कोरोना वायरस के कुल 1039 मरीज सामने आए हैं. इससे अब तक सात लोगों की मौत हुई है. इनमें से छह लोग विदेश यात्रा से लौटे थे और उन्हें संक्रमित पाया गया था लेकिन सातवीं मौत एक ऐसे मरीज की हुई है जिसने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी. इससे साफ है कि यह मौत स्थानीय संक्रमण की वजह से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details