नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा है कि उनकी टीम फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नकल नहीं करेगी बल्कि अपने पैमाने बनाएगी. यूनिस ने कुछ दिन पहले ही कोहली के फिटनेस की खुब तारीफ की थी.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए यूनिस ने कहा कि उनके एकदिवसीय टीम के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सुपर फिट हैं.
उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि कई क्रिकेटर फिट हैं. अगर आपको तीनों प्रारूप खेलने हैं तो अलग स्तर की फिटनेस कायम रखनी पड़ती है. वे (विराट) सबसे फिट एथलीट में शुमार हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं. आप बाबर आजम को देख लीजिए वह काफी फिट हैं. वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी भी सुपर फिट हैं. हम अपना अलग मानक तय करेंगे, हम किसी दूसरे की नकल नहीं करेंगे. हम ऐसे मानक तय करेंगे जो कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को सूट करते हों, तभी हम टीम को आगे ले जा पाएंगे.''