दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान टीम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रेनिंग करने की अनुमति देने से किया इनकार - New Zealand Health Ministry

न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने बायन जारी कर कहा, "सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ने फैसला किया है कि ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को होटल छोड़ कर बाहर जा कर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं देंगे."

पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम

By

Published : Dec 4, 2020, 9:44 AM IST

क्राइस्टचर्च : न्यूडीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रुप में जा कर ट्रेनिंग करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम को होटल में अपने कमरे में रह कर आइसोलेशन पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें- युवी ने उड़ाई गिल की खिल्ली... बोले- जेब से हाथ निकालो, देश के लिए खेल रहे हो क्लब के लिए नहीं

न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने बायन जारी कर कहा, "सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ने फैसला किया है कि ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को होटल छोड़ कर बाहर जा कर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं देंगे."

पाकिस्तान टीम

डॉ. एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा है कि उन्होंने इस परिस्थिति के बारे में अच्छी तरह विचार किया है और ताकि स्क्वॉड में क्रॉस इनफेक्शन न हो इसलिए ये फैसला किया है.

ब्लूमफील्ड ने कहा, "मैं इस परिस्थिति पर अच्छी तरह विचार किया है. इस समय, मैं स्क्वॉड में क्रॉस इनफेक्शन को लेकर चिंतित हूं. टीम में कई केस निकले हैं."

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है जिससे कुल संक्रमित सदस्यों की संख्या आठ हो गई.

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी पर अपने दैनिक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम के सात संक्रमित सदस्य पृथकवास पर हैं.

पाकिस्तान टीम

यह भी पढ़ें- NZ vs WI : विलियमसन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक, 251 रन बना कर हुए आउट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था, "न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला आया है. यह व्यक्ति पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सदस्य है और कल जिन तीन मामलों की जांच की गई थी, उनमें से एक है. दो अन्य मामलों की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details