कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित करने के किसी फैसले का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि इससे पूरा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त हो जाएगा.
दो महीने बाद भी फैसला लिया जा सकता है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, ''अभी मई महीना चल रहा है और काफी समय है. आईसीसी सदस्यों को इंतजार करना चाहिए कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति क्या रहती है. दो महीने बाद भी इस पर फैसला लिया जा सकता है.'' उन्होंने कहा, ''अभी कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है लेकिन दो महीने बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड में खेलना है और उसके बाद फैसला लिया जा सकता है.''
आईपीएल के लिए संभावित विंडो मिल जाएगी
सूत्रों ने कहा कि पीसीबी एशिया कप और टी20 विश्व कप स्थगित किए जाने की अटकलों से खुश नहीं है. इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल के लिए संभावित विंडो मिल जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है. कोविड-19 महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी.