कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका क्रिकेट को इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का प्रस्ताव दिया है. एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर में होना है और नियम के मुताबिक, इस बार इसकी मेजबानी का मौका पाकिस्तान को मिलना चाहिए. लेकिन यहां कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन पर खतरे के बादल छा गए हैं. पीसीबी ने इस सप्ताह हुई एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में श्रीलंका को मेजबानी का प्रस्ताव दिया.
पीसीबी का हालांकि कहना है कि श्रीलंका 2022 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दे. कोरोनावायरस के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के कारण अगर इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाता है तो भारत का इस टूर्नामेंट शामिल होना मुश्किल होगा. हालांकि एशिया कप के आयोजन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. श्रीलंका में कोरोना वायरस का प्रकोप अन्य देशों के तुलना में कम है और यहां खिलाड़ियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.