दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया : सरफराज - इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों का

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था.

Former Pakistan captain Sarfaraz Ahmed
Former Pakistan captain Sarfaraz Ahmed

By

Published : Jun 13, 2020, 7:07 PM IST

कराची : सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी की है. उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए.''

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद

उन्होंने कहा, ''उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की.'' बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया.

राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ''जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाए तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज ये है कि बाहर किए जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग. इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाए रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आई.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी

पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं-

आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह, अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ और इमरान खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details