मैनचेस्टर :आज ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का मैच खेला जाएगा. मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा है कि ये मैच फाइनल से पहले का फाइनल है.
WC2019: PAK चीफ सेलेक्टर ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया फाइनल से पहले का 'फाइनल' - pakistan chief selector
पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का ये मैच फाइनल से पहले का फाइनल है.
haq
यह भी पढ़ें- WC 2019 : कुछ देर में शुरू होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
पाकिस्तान के भारत से विश्व कप में कभी न जीत पाने पर सेलेक्टर ने कहा,"कई भी चीज एक बार तो होनी है, ये नहीं कि कोई चीज नहीं हुई तो वो कभी नहीं होगी. ये बात सही है कि पाकिस्तान विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीत सका इसलिए प्रेशर जरूर होगा लेकिन फिर भी ये नया दिन है. हर वर्ल्ड कप में टीमें कुछ नया सोच कर आती हैं. इंशाहअल्लाह हम जरूर जीतेंगे."