दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफरीदी का विश्वकप को लेकर बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में 2019 विश्वकप जीतने की काबिलियत

पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का मानना है कि सरफारज अहमद की कप्तानी वाली मौजूदा पाकिस्तानी टीम में आईसीसी विश्व कप-2019 जीतने की काबिलियत है.

Shahid Afridi

By

Published : Jun 3, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था. अफरीदी ने ट्विटर के माध्यम से टीम से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की अपील की और आने वाले मैचों के लिए अच्छी उम्मीद जताई.

पाकिस्तान क्रिकेट विश्वकप का ट्वीट

अफरीदी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "मुझे अपनी टीम और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व कप जीत कर आएगी. मैं विश्व कप के लिए सरफराज सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं. आत्मविश्वास और लय हासिल करने के लिए शुरुआती मैच काफी अहम होते हैं."

शाहिद अफरीदी का ट्वीट

WC 2019 : पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, रूट ने लगाया अर्धशतक

पाकिस्तान विश्वकप 2019 में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details