रावलपिंडी :पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने आज 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मैच आज पाकिस्ता ने 29 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- Video: 3 मसाला डोसा और एक मसाला ऑमलेट... अट्टापट्टू ने बताया अपनी पावर हिटिंग का राज
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए. टीम की ओर ओपनिंग करने आए ब्रेंडन टेलर (3) और चमू चिभाभा (15) जल्द आउट हो गए. फिर सीन विलियम्स भी 10 गेंदों पर 13 रन ही बना सके. 22 गेंदों पर 24 रन बना कर वेस्ले मधेवेरे ने बनाए. सिकंदर रजा 7 रन बना कर लौटे. रायन बर्ल (32) और तेंडई चिसोरो (3) नाबाद रहे.