दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने आखिरी वनडे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा - श्रीलंका

पाकिस्तान ने श्रीलंका को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने कर ली.

Pakistan beat Sri Lanka

By

Published : Oct 3, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:43 AM IST

हैदराबाद : श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 297 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बनाकर ये मैच जीता.


दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी


श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अविष्का फर्नांडो का खराब फॉर्म जारी है. फर्नांडो 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका का पहला विकेट कुल 13 रन के स्कोर पर गिरा. जिसके बाद दानुष्का गुणाथिलाका ने लाहिरु थिरिमाने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

बाबर आजम का ट्वीट

दानुष्का गुणाथिलाका ने खेली शतकीय पारी


दासुन शनाका ने 24 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. मिनोद भानुका ने 39 गेंद में 36 रन बनाए. दानुष्का गुणाथिलाका ने शानदार पारी खेलते हुए 134 गेंदों में 133 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्के लगाए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और आबिद अली ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. जमान ने 91 गेंद में 76 रन बनाए. वहीं आबिद अली ने 67 गेंद में 74 रनों की पारी खेली.

बाबर आजम ने 31 रन बनाए


पिछले मैच में शतक लगाने वाले बाबर आजम 26 गेंद में 31 रन बनाए पाए. कप्तान सरफराज अहमद ने 33 गेंद में 23 बनाया. हैरिस सोहेल ने 50 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. वहीं बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

आईसीसी का ट्वीट

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरा मैच पाकिस्तान ने 67 रनों से जीता. वहीं तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

टीमें

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):फखर जमान, आबिद अली, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): लाहिरु थिरिमाने (कप्तान ), दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिदु हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details