कराची : पाकिस्तान ने बल्लेबाज आबिद अली (174), शान मसूद (135), कप्तान अजहर अली (118) और बाबर आजम (नाबाद 100) के शतकों की मदद से तीन विकेट पर 555 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी. पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 476 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में ओशादा फर्नाडो के शतक के बावजूद 212 रन पर ही सिमट गई.
श्रीलंका की टीम पांचवें दिन सिर्फ 16 गेंद खेल सकी
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ. पाकिस्तानी फैंस को दूसरे मैच में अपनी टीम से काफी उम्मीद थी और टीम उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी. पांचवें दिन का खेल शुरु होने पर श्रीलंका का स्कोर 212/7 था. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सिर्फ 16 गेंद में श्रीलंका को उसके कल के स्कोर पर आल आउट कर दिया.