दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे मुकाबले की तारीख में हुआ बदलाव, जानिए वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक जहीर खान ने कहा कि, 'पीसीबी को बांग्लादेश के दौरे को सुविधाजनक बनाने में खुशी होगी. हमें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम की कराची में एक दिन और मेजबानी करने में प्रसन्नता होगी.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By

Published : Mar 4, 2020, 11:55 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के अनुरोध को मानते हुए अप्रैल में खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच की तारीख को बदल दिया है.

बांग्लादेश ने पांच से नौ अप्रैल तक आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की बेहतर तैयारी के लिए इकलौते एकदिवसीय मैच को तीन की जगह एक अप्रैल को कराने की गुजारिश की थी.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक जहीर खान ने बुधवार को कहा, "पीसीबी को बांग्लादेश के दौरे को सुविधाजनक बनाने में खुशी होगी. हमें बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम की कराची में एक दिन और मेजबानी करने में प्रसन्नता होगी."

बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा

बांग्लादेश की टीम ने पिछले महीने ही टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. टी20 सीरीज के ठीक बाद टीम ने एक टेस्ट मैच भी खेला था. यह मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला गया था। दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 से 9 अप्रैल के बीच कराची में खेला जाना है.

शाहिन अफरीदी विकेट लेने के बाद

बांग्लादेश की टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के साथ एक वनडे मुकाबला खेलना था जिसकी तारीख 3 अप्रैल थी लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है।.बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला 1 अप्रैल को खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details