कराची : पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हैदर अली और अब्दुल्ला शफीक को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है.
उपकप्तान शादाब खान भी फिटनेस कारणों से टीम से बाहर हैं. सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं. बाबर आजम पहली बार वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे.
उन्होंने कहा, ''मैं जीत के साथ इस पारी की शुरूआत करना चाहता हूं.'' दोनों टीमों के कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं और पृथकवास भी पूरा हो गया है. दोनों टीमों ने गुरूवार को रावलपिंडी स्टेडियम में अभ्यास किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( लोगो)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में 'स्मॉग' के कारण तीन वनडे और तीन टी20 मैच रावलपिंडी में ही कराने का फैसला किया. मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.
पाकिस्तान टीम :बाबर आजम (कप्तान), इमामुल हक, आबिद अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, वहाब रियाज, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, मूसा खान