रावलपिंडी :पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हो चुकी टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने छह विकेट से जीता. टॉस जीत कर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और चार विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए18.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें- रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो आए COVID-19 पॉजिटिव
पहले बल्लेबाजी कर जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर 13 गेंदों पर 20 रन बनाए, कप्तान चमू चिभाभा 0 पर आउट हो गए. सीन विलियम्स (25) और वेस्ले मेधवेरे ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. सिकंदर रजा (7), रयान बर्ल (8) और एल्टन चिगुमबुरा (21) आउट हुए.