रावलपिंडी : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था. तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई. सटम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन है.
खराब रोशनी के कारण नहीं हो सका मैच
बारिश के कारण पहले ही मैच देर से शुरू हुआ था. जैसे तैसे बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ और फिर खराब रोशनी ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी. वो 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई.