लाहौर : पहले T20I मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथालिका ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी मदद से श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18वें ओवर में 101 रनों पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने पहला टी20 64 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का करना होगा प्रदर्शन
श्रीलंका की टीम लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले दूसरा टी20 मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. पाकिस्तान के लिए पहले मैच में मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था. हालांकि टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी भी कप्तान सरफराज के लिए बड़ा सवाल होगा. क्योंकि टी20 में वापसी कर रहे अहमद शहजाद और उमर अकमल पहले मैच में कोई छाप नहीं छोड़ पाए.
सरफराज अहमद ने कहा
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम के टॉप-4 बल्लेबाजों को प्रदर्शन करना होगा. पहला टी20 मैच हारने के बाद सरफराज अहमद ने कहा, "टी20 में हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. गेंदबाजी और फील्ड में अच्छा प्रदर्शन के कारण श्रेय श्रीलंका टीम को जाता है. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. एक समय वो 170-180 का स्कोर छू सकते थे लेकिन हसनैन ने अच्छा किया. हम अगले मैच में अच्छा करेंगे.''
पाकिस्तान का दौरा