इस्लामाबाद : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की दौरे से पूर्व की सुरक्षा चिंताएं खत्म हो गई हैं और वे पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 14 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट खेलने वाले उन शीर्ष पांच देशों में शामिल है जो 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम बस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आया है. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया थाय
पहला टेस्ट 26 जनवरी से कराची में खेला जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष की तरह सुरक्षा मुहैया कराई है.