लाहौर :पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में तीन रन से पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने शानदार फॉर्म में जारी रखते हुए अपने करियर का पहला शतक जमाया.
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. जॉर्न फॉर्ट्विन (17*) और ड्वेन प्रिटोरियस (15*) क्रीज पर थे. उन्होंने 15 रन बनाए और 20 ओवर में उन्होंने 6 विकेट खोकर 166 रन बना सके.
रिजवान ने 64 गेंदों का सामना कर 104 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में छह चौके और सात छक्के शामिल थे. ये किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं. उन्होंने अपनी इस दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान के स्कोर को 169/6 का रखा.