रावलपिंडी : पाकिस्तान ने गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
पाकिस्तान ने इसी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में सात विकेट से हराया था और अब उसके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है. अपनी दूसरी पारी में 88 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
नौमान अली ने पाकिस्तान के लिए एक यादगार शुरुआत की. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.