दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रखा डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव, जवाब का है इंतजार - PAK vs BAN

पीसीबी ने बांग्लादेश के सामने अप्रैल में कराची में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को डे-नाइट टेस्ट मैच के तौर पर खेलने का प्रस्ताव रखा है.

PAK vs BAN
PAK vs BAN

By

Published : Feb 10, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:24 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश को अप्रैल में नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात्रि प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव दिया है. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा बोर्ड दूसरे टेस्ट मैच को दिन-रात्रि में खेलना चाहता है जिसके लिए वो बांग्लादेश के जवाब का इंतजार कर रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
खान ने कहा, ''पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो गई है और कई देश दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेल रहे हैं. हम भी अपने खिलाड़ियों को ऐसे मैच का अनुभव दिलाना और गुलाबी गेंद से मेजबानी करना चाहते हैं."पकिस्तान ने पिछले साल दिसंबर में 10 साल के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी की थी जब श्रीलंका ने इस देश का दौरा किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मार्च-अप्रैल में अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने को तैयार है.
पाकिस्तान द्वारा खेले गए डे-नाइट टेस्ट

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 10 सालों के बाद साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी. ये आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप्स का मैच था. वहीं, बांग्लादेश फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेल रहा है. गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच अप्रैल में कराची में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- U19 WC : फाइनल हारने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा- ये हमारा दिन नहीं था

खान ने कहा है कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में एक्सपेरिमेंट करना चाहता है और वे चाहते हैं कि बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट के लिए 'हां' में जवाब दे. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान भेजने को राजी हो गई है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details