रावलपिंडी : रावलपिंडी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान का टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता देने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी कर रहे मेहमान टीम (बांग्लादेश) घासयुक्त विकेट पर 82.5 ओवर तक ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर सकी. उसके चार बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके जबकि मोहम्मद मिथुन ने शानदार अर्धशतक लगाया.
मोहम्मद मिथुन ने खेली अर्धशतकीय पारी
140 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाने वाले मिथुन के अलावा नजुमल हुसैन शांतो ने 44, कप्तान मोमीनुल हक ने 30, महमदुल्लाह ने 25, लिटन दास ने 33 और ताएजुल इस्लाम ने 24 रनों की पारी खेली.
नजमुल ने 110 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए जबकि कप्तान ने 59 गेंदों की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा. महमुदुल्लाह ने 48 गेंदों पर चार, लिटन ने 46 गेंदों सात और इस्लाम ने 72 गेंदों पर चार चौके लगाए.