दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिस मॉरिस ने हेडन से की पडिकल की तुलना, जानिए वजह - ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की तकनीक ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के समान है. ये कहना है बेंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का.

Chris Morris
Chris Morris

By

Published : Oct 25, 2020, 8:00 PM IST

दुबई : आईपीएल-13 से लीग में डेब्यू करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 11 मैचों में 343 रन बनाए हैं और वो लीग में टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल

क्रिस मॉरिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "पडिकल, एरॉन फिंच के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन की तरह है."

उन्होंने कहा, "उनकी कद काठी हेडन की तरह नहीं है, हेडन का सीना बड़ा है लेकिन उनकी तकनीक और गेंद को मारने का तरीका उनके सामन ही है. वो जिस तरह से मैदान पर अपने आप को संभालते हैं वो शानदार है. आप उनकी तरफ देखते हैं तो लगता है कि उनमें कोई बात है." पडिकल ने इस सीजन तीन अर्धशतक जमाए हैं.

इससे पहले प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के अंतिम-4 में जाने के इंतजार को थोड़ा बढ़ा दिया है. तीन बार की विजेता ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया.

चेन्नई के गेंदबाजों ने बेंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. आसान से लक्ष्य को चेन्नई ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद 65 रनों के दम पर 18.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details