बेंगलुरु: तेज गेंदबाज विनय कुमार ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. विनय कुमार ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान में कहा, ''आज" दावानगेरे एक्सप्रेस "25 वर्षों तक चलने और क्रिकेट जीवन के कई स्टेशनों को पार करने के बाद, आखिरकार" रिटायरमेंट "नामक स्टेशन पर आ गया है. बहुत सारे मिश्रित भावनाओं के साथ, मैं विनय कुमार आर इसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी से अपनी संन्यास की घोषणा करता हूं. ये आसान निर्णय नहीं है, हालांकि, हर खिलाड़ी के जीवन में एक समय आता है, जहां एक दिन उसे ये फैसला लेना होता है.''
अनुभवी तेज गेंदबाज ने ये भी कहा कि वो अपने करियर में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ खेलना का मौका पाकर काफी भाग्यशाली रहे हैं.
पेसर ने कहा, "अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने से मेरा क्रिकेट अनुभव समृद्ध हुआ है साथ ही, सचिन को पाकर मैं धन्य हो गया. मुंबई इंडियंस में तेंदुलकर को मेंटर के रूप में पाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं''