दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की - विनय कुमार का संन्यास

विनय कुमार ने खेल के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अपने करियर में, उन्होंने देश के लिए 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 T20I खेले, इस दौरान उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में 49 विकेट लिया है.

Pacer Vinay Kumar
Pacer Vinay Kumar

By

Published : Feb 26, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:14 PM IST

बेंगलुरु: तेज गेंदबाज विनय कुमार ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. विनय कुमार ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान में कहा, ''आज" दावानगेरे एक्सप्रेस "25 वर्षों तक चलने और क्रिकेट जीवन के कई स्टेशनों को पार करने के बाद, आखिरकार" रिटायरमेंट "नामक स्टेशन पर आ गया है. बहुत सारे मिश्रित भावनाओं के साथ, मैं विनय कुमार आर इसके द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी से अपनी संन्यास की घोषणा करता हूं. ये आसान निर्णय नहीं है, हालांकि, हर खिलाड़ी के जीवन में एक समय आता है, जहां एक दिन उसे ये फैसला लेना होता है.''

अनुभवी तेज गेंदबाज ने ये भी कहा कि वो अपने करियर में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ खेलना का मौका पाकर काफी भाग्यशाली रहे हैं.

पेसर ने कहा, "अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने से मेरा क्रिकेट अनुभव समृद्ध हुआ है साथ ही, सचिन को पाकर मैं धन्य हो गया. मुंबई इंडियंस में तेंदुलकर को मेंटर के रूप में पाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं''

ये भी पढ़ें- पिच को लेकर फैसला करना खिलाड़ियों का नहीं, ICC का काम है : जो रूट

विनय कुमार

उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े वनडे प्रारूप में आए जहां उन्होंने 2011 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ 30 रन देते हुए चार विकेट झटके थे. विनय कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स, कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेले. उन्होंने 2013-14 और 2014-15 सत्रों में कर्नाटक को लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में मदद की.

नवंबर 2018 में, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना 100 वां मैच खेला था. 2019 में, वो रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले कर्नाटक से पुडुचेरी चले गए थे.

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details