हैदराबाद : मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मांसपेशियो में खिंचाव (ग्रोइन स्ट्रेन) के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन इस कीवी तेज गेंदबाज ने तब तक अपने हिस्से का काम कर दिया था और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर फेंका था.
फाइनल से पहले बोल्ट अगर अपनी चोट से नहीं उबरते हैं तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस कर रहे है. अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वो दस नवंबर को मैदान पर रहेगा.''