दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत के खिलाफ हमारी टीम कमजोर है पर हम कड़ी टक्कर देंगे'

भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरेन पोलार्ड ने कहा है कि मैं मानता हूं की हमारी टीम भारत के मुकाबले कमजोर है लेकिन हम सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

POLLARD
POLLARD

By

Published : Dec 3, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली :वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ 'अंडरडॉग' माना और कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिये बेसिक्स पर ध्यान देगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोलार्ड ने कहा, 'हमारा सामना एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी से है और हम अंडरडॉग रहेंगे और ये सही है लेकिन ये अपनी प्रतिभा पर विश्वास करने और रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है और जब आप ऐसा करते हैं तो कुछ भी संभव है.'

भारतीय क्रिकेट टीम

ये भी पढ़े- इंग्लिश कप्तान ने लगाई आर्चर से वापसी की उम्मीद, अगली सीरीज के लिए कही ये बातें

उन्होंने कहा, 'कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो अधिकतर आपको अनुकूल परिणाम मिलता है.'

मौजूदा आईसीसी टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से अपने दौरे की शुरुआत करेगा जिसका पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details