दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जीत के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, स्टंप पर गेंदबाजी करने की रणनीति कारगर रही - महिला टी20 चैलेंज

महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजों को स्टंप पर गेंदबाजी करने को कहा और यह कारगर रहा.

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

By

Published : Nov 5, 2020, 7:46 PM IST

शारजाह :ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजों ने यहां महिला टी20 चैलेंज वेलोसिटी पर मिली नौ विकेट की जीत में रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.

मंधाना ने कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजों को स्टंप पर गेंदबाजी करने को कहा और यह कारगर रहा. उन्होंने कहा, "मैंने सभी गेंदबाजों से विकेट की सीध पर ही गेंदबाजी करने को कहा. हमारा स्पिन आक्रमण बहुत अच्छा है. मैं इंडियन प्रीमियर लीग देख रही थी इसलिए मैंने सोचा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है जिसमें अच्छे स्पिनर हैं."

महिला टी20 चैलेंज

ये भी पढ़े- Women's T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया


उन्होंने कहा कि वह तब बहुत खुश थीं जब वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मिताली का फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ जो 15.1 ओवर में महज 47 रन पर सिमट गयी और ट्रेलब्लेजर्स ने यह लक्ष्य महज 7.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

मंधाना ने मैच के बाद कहा, "मैं मिताली के फैसले से खुश थी क्योंकि हम विकेट को देखना चाहते थे. यह अच्छा मैच था. हम रोमांचित हैं. हम सात महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट खेलने के लिए बेताब थे."

महिला टी20 चैलेंज

उन्होंने आगे कहा, "चार मैचों का टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा. यह अच्छी पहल है. इससे निश्चित तौर पर महिला क्रिकेट को फायदा होगा. यह हर किसी के लिए शानदार मौका है. हर कोई इस चैलेंज को लेकर खासा उत्साबित है."

वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने कहा कि उनकी टीम इस मैच को भूलना चाहेगी. उन्होंने कहा, "लेकिन यह ठीक है क्योंकि जब आपके पास ताजा विकेट हो तो बल्लेबाज बल्लेबाजी करना चाहते हैं. इसलिए हमने बल्लेबाजी को चुना."

उन्होंने कहा, "मैं दानी और शेफाली से बड़ी साझेदारी चाहती थी क्योंकि वे हमारी बल्लेबाजी लाइन अप की अहम खिलाड़ी हैं और हम उन पर अच्छी शुरूआत कराने के लिए निर्भर करते हैं. दुर्भाग्य से दोनों ही मैचों में ऐसा नहीं हुआ."

ABOUT THE AUTHOR

...view details