शारजाह :ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजों ने यहां महिला टी20 चैलेंज वेलोसिटी पर मिली नौ विकेट की जीत में रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.
मंधाना ने कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजों को स्टंप पर गेंदबाजी करने को कहा और यह कारगर रहा. उन्होंने कहा, "मैंने सभी गेंदबाजों से विकेट की सीध पर ही गेंदबाजी करने को कहा. हमारा स्पिन आक्रमण बहुत अच्छा है. मैं इंडियन प्रीमियर लीग देख रही थी इसलिए मैंने सोचा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है जिसमें अच्छे स्पिनर हैं."
ये भी पढ़े- Women's T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया
उन्होंने कहा कि वह तब बहुत खुश थीं जब वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मिताली का फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ जो 15.1 ओवर में महज 47 रन पर सिमट गयी और ट्रेलब्लेजर्स ने यह लक्ष्य महज 7.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.