पुणे: क्रुणाल पांड्या अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. क्रुणाल ने इस मैच में एक विकेट भी लिया. मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए. वो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे. क्रुणाल ने कहा कि वो ये पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं.
पांड्या ब्रदर्स जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने पहले मैच में क्रुणाल की सफलता के बाद अपना दुख और संतुष्टि की भावना साझा की.
मैच के बाद क्रुणाल ने हार्दिक के साथ बातचीत करते हुए कहा, ''मेरे पिता 16 जनवरी की सुबह को गुजर गए और उस दिन मैं वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. वो उस दिन मैच देखने के लिए आने वाले थे और उन्होंने अपने कपड़े, जूते और कैप वाला बैग तैयार कर रखा था. जिससे वो यहां आ सके जब मैं खेल रहा हूं.''