दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक और क्रुणाल BCCI द्वारा शेयर वीडियो में हुए भावुक, कहा- हमारे पिता ड्रेसिंग रूम में हमारे साथ थे - BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑलरांउडर क्रुणाल पांड्या के लिए एक यादगार मैच बन गया है. इस मैच में क्रुणाल पांड्या वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने बीसीसीआई द्वारा शेयर एक वीडियो में खुलासा किया है कि वो अपने दिवंगत पिता का बैग भारतीय ड्रेसिंग रूम में ले आए थे ताकि वो उनकी उपस्थिति को महससू कर सकें.

Krunal and Hardik
Krunal and Hardik

By

Published : Mar 24, 2021, 4:44 PM IST

पुणे: क्रुणाल पांड्या अपने करियर की पहली पारी में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान क्रुणाल ने लोकेश राहुल (नाबाद 62) के साथ छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. क्रुणाल ने इस मैच में एक विकेट भी लिया. मैच के बाद क्रुणाल काफी गमगीन नजर आए. वो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे. क्रुणाल ने कहा कि वो ये पारी अपने मरहूम पिता को समर्पित करना चाहते हैं.

पांड्या ब्रदर्स जिन्होंने कुछ महीने पहले अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने पहले मैच में क्रुणाल की सफलता के बाद अपना दुख और संतुष्टि की भावना साझा की.

मैच के बाद क्रुणाल ने हार्दिक के साथ बातचीत करते हुए कहा, ''मेरे पिता 16 जनवरी की सुबह को गुजर गए और उस दिन मैं वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. वो उस दिन मैच देखने के लिए आने वाले थे और उन्होंने अपने कपड़े, जूते और कैप वाला बैग तैयार कर रखा था. जिससे वो यहां आ सके जब मैं खेल रहा हूं.''

हार्दिक ने कहा, ''ये पहली बार है कि जब हमारे पिता हमारे साथ ड्रेसिंग रूम में थे जब तुमने अपना डेब्यू किया और वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे.''

ये भी पढ़ें- WATCH: डेब्यू पर रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद भावुक हुए क्रुणाल, पिता की याद में आंखे हुई नम

भारतीय जर्सी को पहनने के अपने फीलिंग को शेयर करते हुए क्रुणाल ने कहा, ''सपने सच होते हैं. मैंने यहां पहुंचने के लिए बहुत मेनहत की है. खासतौर पर पिछले एक से डेढ़ महीने में. मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है. सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही नहीं लेकिन सबकुछ के लिए. फिटनेस, डाइट और सभी चीजों को लेकर मैंने ध्यान रखा. सब पापा को समर्पित है. उनका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. ये हमारे लिए एक भावुक पल है. तुमसे कैप लेना और कहीं न कही उनके लिए भी ये एक अच्छी रात होगी. वो मेरी बल्लेबाजी देख जरुर खुश होंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details