कोलकाता:अपनी कप्तानी में भारत को लगातार चौथी बार पारी के अंतर से टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने रविवार को कहा कि वेस्टइंडीज के 1970 के समय की टीम के साथ मौजूदा भारतीय टीम की तुलना करना जल्दबाजी होगी.
भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया.
ये भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है और वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. कप्तान के रूप में विराट कोहली की ये 33वीं जीत है.
इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था. घर में भारत की ये लगातार 12वीं सीरीज जीत है और उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
वेस्टइंडीज की टीम भी 1970 से 1980 तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थी और अब भारत भी उसी फॉर्म में है.
वेस्टइंडीज की 1970 की टीम से तुलना पर कोहली ने कहा
कोहली ने मैच के बाद कहा कि ये सवाल उनसे सात साल बाद पूछा जाना चाहिए ना कि सात मैचों के बाद.
कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,"मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि इस समय हम अपने खेल में टॉप पर हैं. आप केवल सात मैचों के बाद ही टीम के दबदबे का आंकलन नहीं कर सकते. आप वेस्टइंडीज की टीम की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 15 वर्षो तक अपना दबदबा कायम रखा."
उन्होंने हंसते हुए कहा,"आप मुझसे ये सवाल संन्यास के समय पूछ सकते हैं. हां, आप सात साल बाद ये सवाल ये पूछ सकते हैं, ना कि सात मैचों के बाद."