मैनचेस्टर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपने गेंदबाजों की आलोचना की है. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वर्षा बाधित मैच के पहले दिन 50 रन के अंदर ही पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों आबिद अली और अजहर अली का विकेट निकालकर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. इसके बाद हालांकि इंग्लिश गेंदबाजों ने आसानी से बाउंड्री दिए, जिससे कि बाबर आजम और शान मसूद ने पाकिस्तान को मैच में वापसी करा दिया.
दोनों बल्लेबाजों ने 96 रनों की अविजित साझेदारी करके पाकिस्तान को दो विकेट पर 139 रन तक पहुंचा दिया है. बाबर 69 और मसूद 46 रन पर नाबाद हैं.
सिल्वरवुड ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, "गेंदबाजों ने काफी चौके वाली गेंदें डाली, जिससे लय वापस पाकिस्तान की ओर चला गया. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमने जो रणनीति तय की थी, ईमानदारी से कहूं तो हम उसके साथ नहीं थे."