मुंबई:भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि ये 'अच्छी दुविधा' है.
रोहित के लिए साल 2019 शानदार रहा था जहां उन्होंने विश्व कप में पांच शतक लगाए थे. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी टी20 श्रृंखला में वापसी करते हुए रन बनाकर लय में होने का संकेत दिया.
राहुल भी पिछले कुछ समय से शानदार फार्म में चल रहे हैं. राठौड़ ने कहा, 'ये दुविधा की स्थिति हमारे लिए अच्छी है. रोहित जाहिर तौर पर इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प है. वे दोनों (शिखर और राहुल) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिखर ने एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल शानदार लय में है. जब जरूरत होगी हम इससे निपटेंगे.'
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जाने वाले शुरूआती एकदिवसीय से पहले कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने में अभी दो दिनों का समय बचा है. प्रबंधन इस पर फैसला करेगा.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 14 जनवरी से यहां शुरू होगी. दूसरा एकदिवसीय राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा.
इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है ऐसे में इस एकदिवसीय श्रृंखला के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, 'ये अलग प्रारूप है और क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है. एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आपका प्रदर्शन मायने रखता है. उनकी टीम बेहतर है और उससे मनोबल बढ़ता है.'
बल्लेबाजी कोच ने कहा, 'हम इसे किसी अन्य श्रृंखला की तरह ले रहे हैं. दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ जब आप खेलते हैं तो टीम के तौर पर अच्छा करने की सोचते हैं. आप शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहते हैं.'