हैदराबाद : बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम की घोषणा कर दी. हालांकि अभी वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है, जिसे देखते हुए पृथ्वी शॉ ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है और नेट में प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि शॉ न्यूजीलैंड में इंडिया ए को ज्वाइन कर सकते हैं.
बैन से लौटने के बाद शानदार फॉर्म में शॉ
पृथ्वी अपने आठ महीने के डोपिंग प्रतिबंध से लौटने के बाद शानदार फॉर्म में थे लेकिन कर्नाटक के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में फील्डिंग के दौरान अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे थे, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड में भारत ए के दो अभ्यास मैचों से बाहर होना पड़ा.
वहीं पृथ्वी का नेट में प्रैक्टिस करना एक अच्छा संकेत हैं. शॉ ने नेट सत्र का वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, "मेरी पसंदीदा आवाज. जब गेंद मेरे बल्ले के बीच से टकराती है. शानदार नेट सत्र चल रहा है."