दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में केवल भारत ही हरा सकता है' - INDIAN CRICKET TEAM NEWS

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ही ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दे सकती है.

VIRAT
VIRAT

By

Published : Dec 2, 2019, 7:01 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है.

माइकल वॉन
ऑस्ट्रेलिया को ये ड्रॉ भारत के खिलाफ खेलना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि केवल भारत ही एक ऐसी टीम है जो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है.

वॉन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है."

माइकल वॉन का ट्वीट

ये भी पढ़े- भारतीय हॉकी टीम ने पिछले साल के मुकाबले कई सुधार किए: मनप्रीत सिंह

भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार पांचवीं सीरीज जीत है और हर बार कंगारूओं ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है.

वहीं, पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में ये लगातार 14वीं टेस्ट हार है. इस मैदान पर पाकिस्तान की ये दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल में घर में एक भी मैच नहीं हारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details