दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL-13 के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर से किया गया था अवैध सम्पर्क - IPL news

इस बारे बीसीसीआई के एसीयू को जानकारी दे दी गई. एसीयू ने इस मामले की जांच की और यह पाया कि नर्स गैरपेशेवर थी और उसका किसी सट्टेबाजी गिरोह से सम्पर्क नहीं है. इसके बाद इस मामले को बंद कर दिया गया.

one indian cricketer gets contacted for match fixing
one indian cricketer gets contacted for match fixing

By

Published : Jan 8, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली:संयुक्त अरब अमीरात में बीते साल आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर से अवैध रूप से सम्पर्क करने की कोशिश की गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने हालांकि किसी तरह के स्पॉट-फिक्सिंग की आशंका से इंकार किया है.

BCCI

आईएएनएस की रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में रहने वाली एक नर्स पर एक क्रिकेटर से सम्पर्क करने का आरोप है. यह क्रिकेटर भारत के लिए भी खेल चुका है. इस महिला ने टीम से जुड़ी कांफीडेंशियन जानकारी के लिए इस खिलाड़ी से सम्पर्क किया था और आईपीएल मैच में सट्टेबाजी में भी रूचि दिखाई थी.

इस बारे बीसीसीआई के एसीयू को जानकारी दे दी गई. एसीयू ने इस मामले की जांच की और यह पाया कि नर्स गैरपेशेवर थी और उसका किसी सट्टेबाजी गिरोह से सम्पर्क नहीं है. इसके बाद इस मामले को बंद कर दिया गया.

कोरोना के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था, जिसे मुम्बई इंडियंस ने जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details