दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच होना चाहिए : गांगुली - ONE DAY NIGHT TEST MATCH IN EVERY SERIES SAYS BCCI PRESIDENT SOURA GANGULY

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए.

SOUIRAV
SOUIRAV

By

Published : Dec 3, 2019, 7:15 PM IST

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को प्रत्येक सीरीज में एक दिन-रात टेस्ट मैच खेलना चाहिए.

भारत ने पिछले महीने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला था.

डे-नाइट टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम
गांगुली ने कहा, "इसे लेकर मैं थोड़ा उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि ये आगे बढ़ने का एक तरीका है. हर टेस्ट नहीं, लेकिन एक सीरीज में कम से कम एक टेस्ट, दिन-रात टेस्ट मैच के रूप में होना चाहिए."

ये भी पढ़े- सीओए ने जिसकी काबिलियत को नकारा था अब उसी ट्रेनर संग रिहैब कर रहें हैं जस्प्रीत बुमराह

गांगुली ने कहा कि वे दिन-रात टेस्ट मैच को आयोजित करने के अपने अनुभव को अन्य संघों के साथ साझा करेंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, "मैं अपने अनुभव को बोर्ड के साथ साझा करूंगा और अन्य स्थानों पर लागू करने की कोशिश करेंगे. इस समय हर कोई तैयार है. कोई भी 5000 लोगों के सामने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details